Weather update: बदलेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़, पढ़िए कैसा रहेगा कल से मौसम..
देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी मंगलवार से उत्तराखंड में मौसम बदलने के आसार हैं, मौसम विभाग नें जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जारी की गई है और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के नैनीताल,उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून ,पौड़ी,तथा बागेश्वर ,जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा 7 मई से लेकर 10 मई तक राज्य के सभी जनपदों में टिहर गढ़वाल और देहरादून को छोड़कर कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।
मौसम विभाग का कहना है कि 7 मई से लेकर 10 मई तक गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं चलने से कहीं-कहीं जान माल की हानि होने की भी संभावना हो सकती है मौसम विभाग ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की भी बात कही है।
मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने कहा कि इन आने वाले समय में राज्य के जनपदों में झोकेदार हवाएं चलने तथा बिजली गिरने से लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए उन्होंने कहा कि राज्य में इस हफ्ते बन रही बरसात की संभावना को देखते हुए जंगलों में लगी हुई आग बुझने में यह बरसात सहायक होगी तथा तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी।