रिपोर्ट– रवि गुप्ता
पीलीभीत। इस्कॉन पीलीभीत द्वारा भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ साप्ताहिक भागवत गीता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें दूर दराज से भक्त लोग शामिल हुए। इस्कॉन मन्दिर में हरि नाम संकीर्तन पर लोग मंत्र मुग्ध हुए और भक्तिभाव में डुब गये।
इस्कॉन मंदिर में प्रत्येक रविवार को हरि नाम संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है, जिसके अंतर्गत श्रद्धा भाव से काफी भक्त लोग आते हैं और भाव विभोर होकर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के गुणगान करते हैं। राधा रानी के कार्यक्रम हरि नाम संकीर्तन से प्रारंभ हुई।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए दूर दराज से भी सत्संगी लोगों ने प्रतिभाग किया एवं श्रीराधारानी कार्यक्रम का आनंद लेते हुए पूरे पीलीभीत इस्कॉन सेंटर को भक्ति मय बना दिया।
इस्कॉन मंदिर में राधा रानी की कथाओं एवं उनका सार के बारे में बताया जिससे लोग मंत्र मुक्त हो गए। साथ ही अंत में श्रीराधारानी की महाआरती की गई एवं सबको भोजन प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। श्रीराधारानी महोत्सव आयोजन में दर्जनों भक्तिगण उपस्थित रहे।