कोरोना महामारी से वन्यजीव भी हुए प्रभावित। भूखे वन्यजीवो को खाना खिला रहे है साईं भक्त
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में इंसान हो या जानवर सभी प्रभावित हुए है। एक ओर जहां इंसान खाने के लिऐ दर-दर भटकने को मजबूर है, तो वही वन्य जीव भी इस महामारी में भूख से अछूते नही रहे। वन्य जीवो के सामने भी इस महामारी में भूखे मरने की नौबत आ गयी है। जगह-जगह देखा जा रहा है कि, आवारा पशु हो या बंदर हो वो खाने के लिऐ सड़कों पर भटकते हुए देखें जा रहे है। ऐसे जानवरों को खाना उपलब्ध करवाने की मुहिम छेड़ी है।विकासनगर के एक साईं भक्त सोनू रोहिला द्वारा सड़क किनारे घूमने वाले आवारा पशुओ और बन्दरो के लिऐ खाना खिलाने के लिऐ सुबह से ही गाड़ी में खाद्य सामग्री लेकर निकल पडते है। जहां भी बंदर और सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु दिखाई देते है, उनके लिऐ पानी और खाने की व्यवस्था में जुट जाते है। उनके इस प्रयास से काफी वन्यजीव और पशुओ को खाने के लिऐ भटकने से राहत पहुंचाई जा रही है। सोनू रोहिला और उनके साथी ऐसे जानवरो के खाने की व्यवस्था करते हुए जंगल किनारे और सड़कों पर देखें जा रहे है। जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है।