प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों में आक्रोश। किया धरना-प्रदर्शन
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा। हाल ही में किच्छा के सिरोली कला स्थित एक अस्पताल में एक महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद वहाँ जमकर हंगामा हुआ था। उक्त मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी।
लेकिन अस्पताल पर अभी तक कार्यवाही न किये जाने से परिजनों में बेहद नराजगी थी, जिसके बाद मंगलवार को किच्छा विधानसभा के पुलभट्टा थानांतर्गत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना पुलभट्टा थाना परिसर पर दिया गया।
जिसका उद्देश्य 19 सितंबर को सिरौली कला निवासी नूर निशा की डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु होने पर परिजनों को इंसाफ दिला दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना था।
इस दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि, हॉस्पिटल स्टॉफ की लापरवाही के कारण महिला की मृत्यु हुई है, इस घटना की जाँच होनी चाहिए थी, किन्तु 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, तथा दोशियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने ग्रामीणों संग धरना दिया।
साथ ही “पुलिस प्रशासन हमें न्याय दो, हमारी FIR लिखो” “स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद” आदि नारे लगाए गए। मौके पर पहुंचे पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी एवं सीएससी किच्छा के डॉक्टर दुबे ने धरना स्थल पर पनेरू और लोगो को उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।
कहा कि, आज शाम तक दोषियों के खिलाफ जांच कर मुकदमा लिख दिया जाएगा। इस पर पनेरू ने कहा कि, अगर आज शाम तक मुकदमा नहीं लिखा जाता है, तो कल प्रातः से पुलभट्टा थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।