कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक कार्यालय अपर कालाबड में संपन्न हुई, बैठक में सभी पूर्व सैनिकों ने नगर निगम पार्षदों से आग्रह किया है कि मेरा कोटद्वार मेरा स्वाभिमान,के नारे के तहत कार्य करें। बोर्ड की बैठक में मोटर नगर बस स्टैंड निर्माण के लिए बने अधूरे गड्डे का मुद्दा उठाएं।
बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का धन्यवाद किया गया क्योंकि वह सोशल मीडिया को कानून के दायरे में लाए हैं। सैनिकों को गुमराह करने वाली बहुत फर्जी खबर भेजी जाती हैं। साथ ही पाक सीमा पर युद्ध विराम का भी स्वागत किया गया, बशर्ते पाकिस्तान भी पालन करें।
नगर निगम की आवासीय कॉलोनियों को सड़कों के दोनों ओर पेयजल की पाइप बिछी रहती है, विचार करें की सीसी मार्ग की सड़क क्यों जरूरी है, जबकि किसी न किसी को पेयजल की शिकायत पर खुदाई करनी पड़ती या नया कनेक्शन लेना होता है।सीमेंट टाईल या कोलतार वाली सड़क खुदाई में आसानी रहती है। नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।
काशीरामपुर तल्ला गौशाला निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी मार्च में समाप्त कराएं ताकि आवारा पशुओं की सुविधा मिल सके। यह पहले पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाया गया है। महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क (लिसा डिपो) को खोद कर छोड़ दिया गया है संबंधित विभाग निर्माण कार्य करवाएं । बैठक में कैप्टन सी पी डोबिरियाल,देवेंद्र सिंह नेगी ,सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत ,उमेद सिंह चौधरी ,सत्येंद्र सिंह रावत ,गोपाल सिंह नेगी, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन सी पी धूलिया गोपाल कृष्ण उपस्थित थे ।