स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल) – उत्तराखण्ड के एक राजस्व पुलिस अधिकारी(पटवारी)के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है । महिला ने न केवल यौन शोषण बल्कि गर्भपात का भी आरोप लगाया है । पुलिस ने रेप का मुकादम दर्ज कर जांच शुरू की ।
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर नीवासी बी.एड. की छात्रा ने तहरीर देकर कहा कि 9 जुलाई 2018 को वह बड़ी बहन के रिश्ते की बात करने जसपुर के गांव पतरामपुर में विपिन प्रजापति के घर गई थी ।
वहां रिश्ता तय नहीं हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद विपिन के छोटे भाई कपिल कुमार की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसमें उसने खुद को चम्पावत की पाटी तहसील में पटवारी बताया। उसने कपिल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की और कुछ दिन बाद कपिल से उसका व्हाट्सएप पर भी संपर्क हो गया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। कपिल उसे शादी की बात कहकर सितंबर 2018 में भीमताल ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। छह अक्टूबर 2018 को कपिल ने उसे पुनः भीमताल बुलाया, इस बीच वह गर्भवती हो गई। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद कपिल ने 12 जनवरी 2019 को उसे भीमताल में गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद कपिल शादी से मुकर गया, उसने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया । आरोप है कि वह दूसरी जगह रिश्ता तोड़ने के लिए और युवती से शादी करने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। ए.एस.पी.काशीपुर डॉ.जगदीश चंद्र के अनुसार पीड़िता के आरोपों के बाद आई.पी.सी.की धारा 376, 506 और 313 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद कार्यवाही होगी ।
बाइट :- डॉ.जगदीश चंद्र, ए.एस.पी.काशीपुर।