बड़ी खबर: डोईवाला टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से अधिक शुल्क देने होगा, पढ़ ले ये खबर
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा से गुजरने के लिए अब वाहनों को अधिक टोल शुल्क देने पड़ेगा। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
एक अप्रैल से टोल शुल्क बढ़ जाएंगे। एनएचएआई की ओर से हर वर्ष एक अप्रैल यानी नए वित्तीय वर्ष की शुरुवात में टोल टैक्स तो बढ़ा दिया जाता है। आगामी 1 अप्रैल को एक बार फिर टैक्स महंगा होने से यात्री किराया और मालभाड़ा भी बढ़ सकता है।
हल्के कमर्शियल वाहनों के मासिक पास की दर 5450 रुपये बढ़ाकर 5590 रुपये और टू एक्सल बस और ट्रक के मासिक पास की दर 11420 रुपये से बढ़ाकर 12780 रुपये होगी। जबकि जो जीप और कार का मासिक पास 3375 में बनता था। इसकी दर अब 85 रुपये बढ़कर 3460 रुपये हो जाएगी।
हालांकि, स्थानीय डोईवाला वासियों के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था जारी रहेगी। जबकि टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। लेकिन इसके मासिक पास की कीमत में इस बार 10 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है।