अनुज नेगी
अपने जंगली गजराजो के लिए विश्व विख्यात राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट्स आज से सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए। अगले पांच महीनों तक अब सैलानी मानसून सीजन के चलते वन्यजीवों का दीदार नही कर सकेंगे।
आगामी 15 नवम्बर को जब पार्क खुलेगा तो उसे इस बार कई नई सौगात मिलेंगी। राजाजी टाइगर रिजर्व में अब देश विदेश से आने वाले पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क की तरह ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे। टाइगर रिजर्व की वार्षिक बन्दी के अवसर पर पार्क महकमे के अधिकारियों ने इस कि घोषणा की । अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष 28 हजार के करीब देशी व 2 हजार विदेशी पर्यटकों ने यंहा के विभिन रेंजों की सैर की इसके साथ ही इस वर्ष 74 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। वन्ही दूसरी ओर जल्द ही पार्क के बफर छेत्रो के विकास की योजना भी तैयार की जा रही है।
बफर छेत्रो में नए ट्रैक्स की योजना प्रस्तावित है इन पर्यटन मार्गो जे बन जाने के बाद जंहा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया को बचाया जा सकेगा तो वन्ही दूसरी ओर बफार जॉन से सटे इलाको के ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया करवाया जा सकेगा”
पीके पात्रो-निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व