व्यक्ति को जीवन में ऑक्सीजन के लिए चाहिए 11 पेड़ की जरूरत: रेंजर किरण
– 6 जून से 8 जून 2020 को आयोजित होगी हाथी गड्ढा चौकी की ट्रेनिंग
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। गत दिवस शुक्रवार को विकास खंड कोटाबाग के पवलगढ़ रेंज ऑफिस में पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेंज ऑफिसर किरन शाह ग्वासाकोटी ने वृक्षारोपण कर सभी फॉरेस्ट गार्ड व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई। पर्यावरण दिवस के अवसर रेंज ऑफिसर किरन शाह ग्वासाकोटी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि व रेंज ऑफिस के सारे कर्मचारी को पर्यावरण बचाने को लेकर संदेश दिया।
रेंजर ऑफिसर ने पर कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को पूरी जिंदगी में ऑक्सीजन के लिए 11 पेड़ की जरूरत पड़ती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए की हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। साथ ही ये भी बताया कि, सारे रेंज ऑफिस कर्मचारियों को हाथी गड्ढा चौकी की ट्रेनिंग भी दी गई। जो 6, 7, व 8 जून को आयोजित की जाएगी।