बहुउद्देशीय शिविर में 70 शिकायतें दर्ज, 38 का मौके पर निस्तारण
– जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: महाराज
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। सतपुली में मंगलवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 70 समस्याएं पंजीकृत की गई। जिसमें से 38 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कैबिनेट और पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं निर्धारित समय में उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तय समय में समस्याओं का निराकरण करने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने बहुउद्देशीय शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर कड़ा रोष जताया। साथ ही उन्होंने जिला स्तर तक की समस्याओं का निराकरण डीएम लेवल पर करने की बात कही।
शिविर में जिले के सभी विभागों के स्टाल लगाए गए थे और दूर दराज से महिला समूह ने भी इस शिविर में पहुंचकर अपने उत्पादों का स्टाल लगाया।
नगर पंचायत के मैदान में आयोजित बहुउद्देशीय दिवसीय शिविर में पेयजल, विद्युत, समाज कल्याण, पंचायत राज, श्रम, खाद्य आपूर्ति, एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 78 शिकायतें दर्ज की गई।
एकेश्वर विकासखंड के डंडा गांव के ग्रामीण नरेश पोखरियाल ने गांव के निकट लगे सौर ऊर्जा प्लांट पर गांव की 140 नाली भूमि जमीन कब्जाने की शिकायत दर्ज की, जिसपर 38 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने उत्तरायणी आजीविका स्वायत्त सहकारिता संगठन, एकेश्वर एवं एक लक्ष्य सीएलएफ, बीरोंखाल को पांच 5 लाख रुपए की अनुदान राशि के चेक वितरित किए। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 20 पात्रों को खाद्यान्न किट वितरित किए गए।