आपको बता दें कि लंबे समय से चल रही जिला सहकारी बैंक मैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हुई भर्ती घोटाले की जांच को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और घोटाले विजिलेंस जांच करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती के परिणाम जिला सहकारी बैंक देहरादून यूएसनगर व पिथौरागढ़ ने ही जारी किए थे,लेकिन इन जगह के परिणामों पर कई सवाल उठने लगे जिसके बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है।
वहीं अभ्यर्थियों के अनुभव व प्रमाण पत्रों की सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसकी वजह से अब अभ्यर्थियों के अनुभव और खेल प्रमाण पत्रों की जांच होगी।
आपको बता दें कि जबसे सहकारी बैंक का मामला प्रमुखता से उठने लगा है तब से आए दिन तरह-तरह के सवाल और नए-नए खुलासे हो रहे हैं। प्रमाण पत्रों से लेकर शारीरिक परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, अधिकांश चयनित अभ्यर्थियों के समान अंक इस तरह के तमाम भर्ती घोटाले में अब सामने आने लगे हैं।
जिस पर अनुभव प्रमाण पत्र लगाने वालों के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। यदि उन्होंने किसी समिति में काम किया होगा तो उन्हें बैंक खाते या फिर चैक के माध्यम से वेतन मिलेगा साथ ही सर्टिफिकेट जारी करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी ।