1962 भारत चीन युद्ध के हीरो,”हीरो ऑफ नेफा”300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को अकेले मार डालने वाला योद्धा,”72 आवर्स” बैटल हीरो,शहीद जसवन्त सिंह रावत का कल 17 नवम्बर को 58 वां शहीदी दिवस था,इस अवसर पर उनके पैतृक गाँव बाडियूँ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गया,सुबह उनके गाँव से बाबा जसवन्त की डोली विशाल जुलूस के रूप में बाबा जसवन्त का जयघोष करते हुये रवाना हुयी, इससे पहले गाँव मे एक स्थानीय महिला जिन पर बाबा की आत्मा प्रकट होती है ने 17 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री टीएसआर द्वारा गाँव के नीचे स्थित दुनाऊ लघु जल विधुत परियोजना का लोकार्पण शहीद के नाम पर न करते हुये किसी अन्य के नाम पर करने पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत पर अपना रोष प्रकट किया और त्रिवेन्द्र के कदम इस क्षेत्र में न पड़ने की बद्दुआ दी,
उत्तराखंड की राजनीति भी गजब हो चली है जहां वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता स्वयं प्रकट होते हैं वही अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड की इस भूमि से देवताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है।