देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला मामले में अभियुक्तों पर अब गैंगस्टर एक्ट लगेगा।
सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि नकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर इनके पीछे कितने भी बड़े सफेदपोश के हाथ हों। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा युवाओं के सपनों पर डाका डालने वाले नकल माफिया द्वारा काली कमाई से बनाई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट लगाकर जब्त किया जाएगा।
सीएम (Pushkar Singh Dhami) के सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Ashok Kumar) द्वारा एसटीएफ को नकल माफिया पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा है कि अब इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।
वहीं नकल माफिया की धरपकड़ के तहत अब एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पेपर लीक के सरगना और साथी पर 25 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
1.सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश
2.योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश