देहरादून 18 मार्च देहरादून में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश के बावजूद विधानसभा के बाहर बर्खास्त कार्मिकों का धरना प्रदर्शन 90वे दिन भी जारी रहा|धरना स्थल पर बरसते पानी के बाद भी कार्मिक छाता लेकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे। कार्मिकों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वो ठंड हो या बारिश पीछे हटने वाले नहीं है।
कार्मिकों का कहना है कि जब तक 228 कार्मिकों की बहाली नहीं हो जाती तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा|बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने 48 घंटे के उपवास को समाप्त करने के उपरांत एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है अगर सरकार द्वारा किसी की आवाज दबाई जाती है तो मीडिया उसकी आवाज को मुखर करती है।उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि बर्खास्त कार्मिकों के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध कार्मिकों के अनिश्चितकालीन अनशन को समर्थन दें| श्री पांडे ने कहा कि सभी कार्मिकों को विधानसभा द्वारा बनी नियमावली के हिसाब से नियुक्ति दी गई थी, इससे सम्बन्धित दस्तावेजों का उन्होंने अध्ययन भी किया है एकतरफा कार्रवाई करके 228 परिवारों को सड़क पर बैठा देना एक अन्याय पूर्ण फैसला है|राज्य गठन के बाद से विधानसभा में कार्मिकों की नियुक्ति जिस प्रक्रिया से हुई है वो सभी दलों द्वारा की गई एक सामूहिक गलती है जिसकी सजा निर्दोष को नहीं मिलनी चाहिए|
इस दौरान प्रदीप सिंह, गिरीश सिंह, कौशिक सिंह, गोपाल नेगी, कुलदीप सिंह, राजकिशोर, शिवराज सिंह धानक, अरविंद सिंह भंडारी, विवेक चमोला, सुशील व समस्त बर्खास्त कार्मिक उपस्थित थे।