Weather update: ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम!पढ़े पूरी ख़बर..
Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड:राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज और कल यानी 16 और 17 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
18 और 19 अप्रैल को मौसम का यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 18 और 19 अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 16 और 17 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है वहीं 18 अप्रैल को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी ।
आज 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है है वहीं 17 अप्रैल को अधितम और न्यूनतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री और 22 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 18 ,19 अप्रैल को अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री रह सकता है।