दुखद: यहां पेट्रोलिंग के दौरान तबियत बिगड़ने से जवान की मौत। परिवार में कोहराम..
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के लाल की सिक्किम में पेट्रोलिंग के दौरान निधन हो गया है सिक्किम चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान जिले के एक आइटीबीपी जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने निधन हो गया है जवान केनिधनं की सूचना की पाकर परिवार मे कोहराम मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि 2 दिन बाद मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।
विकासखंड के खेतली गांव ज्वाला निवासी संदीप सिंह भंडारी आइटीबीपी विकी 13वीं बटालियन में कार्यरत था वह इन दिनों सिक्किम भारत चीन सीमा पर तैनात था मिली जानकारी के मुताबिक बीते शाम वह चीन सीमा पर ड्यूटी दे रहा था इस बीच एकाएक तबीयत खराब हो गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया मिर्तक जवान के छोटे भाई भरत सिंह भंडारी ने घटना की सूचना परिजनों को दी ग्राम प्रधान दीपा भंडारी ने बताया कि मृतक जवान के दो विवाह थे पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की जो वर्तमान में देहरादून में रहते हैं।
वह बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने पर मृतक जवान की पत्नी गरिमा बच्चों के साथ अपने गांव आ रही थी वह देहरादून से गंगोलीहाट के लिए निकले लेकिन वह घर पहुंचे भी नहीं थे इस दौरान उन्हें यह दुखद सूचना मिली जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।