हरिद्वार : में हुए एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। नगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने ऋषिकुल क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउस में चल रहे एक अवैध सेक्स रैकेट को उजागर करते हुए चार महिलाएं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मिलकर गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें गेस्ट हाउस के संचालक भी शामिल थे।
पुलिस की जांच में पाया गया कि गेस्ट हाउस के रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं की गई थी, जिसने सस्त्रवाही सेक्स रैकेट को उजागर कर दिया। मौके से एक प्रेमी युगल के साथ ही दो महिलाएं और दो अन्य पुरुष कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस ने सभी को लेकर मायापुर चौकी रवाना किया है।
यह भी पढ़ें 👉 मर्डर:डीपीटी एसएसपी के बेटे ने सब्बल से कर दी अपनी मां की हत्या
कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोगों में चर्चा बढ़ रही है।