पूर्व काबीना मंत्री ने फेसबुक के माध्यम से दिया उद्यानिकी पर जोर
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने फेसबुक के माध्यम से उद्यानिकी पर जोर दिया है। उद्यानिकी से उत्तराखंड के लोगों की जिन्दगी बदल सकती है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए लॉकडाउन में सभी लोगों से अपील की है कि, वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, और सुरक्षित रहें। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर बोलते हुए पूर्व मंत्री नेगी ने कहा कि, इस धन का उपयोग सरकार द्वारा पूरी तरह सही उपयोग करते हुए करना चाहिए। वास्तविक जरूरतमंद को इस आर्थिक मदद का लाभ मिलना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए काबीना मंत्री ने राज्य सरकार और प्रवासियों को सुझाव देते हुए कहा कि, उत्तराखंड में कृषि आधारित उद्योगों में उद्यानिकी के बहुत अवसर हैं, इसलिए राज्य सरकार और उत्तराखंड के प्रवासियों को उद्यानिकी और कृषि क्षेत्र के माध्यम से उत्तराखंड की कृषि भूमि का उपयोग करना चाहिए। वर्तमान में मात्र 8 से 10% उत्तराखंड की कृषि भूमि का ही उपयोग हो रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। चमोली जिले के एक प्रवासी उत्तराखंडी के विषय में बताते हुए नेगी ने कहा कि, राज्य के प्रवासी उत्तराखंडी, उत्तराखंड में उद्योग लगाने की इच्छुक हैं।
सरकार उन्हें पूरा सहयोग दे तो वह अपना उद्योग उत्तराखंड में भी शुरू कर सकते हैं। इस संबंध में नेगी ने अपने अनुभव के आधार पर सरकार को सुझाव दिया कि, जो प्रवासी उत्तराखंड में आकर उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें पूरी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं। न कि ऑफिसों के लगवाए जाएं, ऑफिसों के चक्कर लगाने से उद्योग लगाने को तत्पर प्रवासी हताश होगा और पलायन को विवश होगा। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार को भी मौका मिला है कि, वह राज्य के उन परवासियों को राज्य में बुलाकर उनके अनुभव का लाभ उठाते हुए उद्योग स्थापित करवाए और राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने में सहयोग करें।