बिहार भेजने के नाम पर महिला पत्रकार ने गरीब मजदूराें से लूटे लाखों
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना काल में आम आदमी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं दूसरी ओर समाज में ऐसे भी लोग हैं जो दूसरे की मजबूरी का फायदा उठाने से चूकते नहीं है। पूरे देश में मजदूरों के हमदर्द बनकर उनकी मदद करने की कोशिश हर कोई कर रहा है, लेकिन कोटद्वार में बिहार, झारखंड के मजदूरों को उनके घर भेजने का गोरख धंधा शुरू हो गया। कोटद्वार के अंदर एक समाचार चैनल के पत्रकार बताई जाने वाली महिला पत्रकार ने झारखंड और बिहार भेजने के नाम पर प्रत्येक सवारी से पांच ₹5000 पर बस की सवारी वसूली जा रही है। एक बस मे 30 सीटें भर कर भेजी जा रही है जो कि डेढ़ लाख के करीब बैठती है। वही बस मालिक को ₹3000 पर सवारी के हिसाब से 90,000 हजार रूपये भुगतान किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार झारखंड से ये महिला पत्रकार द्वारा करीब 6 बसें भेजी जा चुकी हैं। झारखंड निवासी कन्हैया कुमार का कहना है कि, हमसे झारखंड जाने के लिए ₹5000 पर सीट के हिसाब से मैडम के द्वारा लिया गया है और बस मालिक को ₹3000 पर सवारी के हिसाब से पैसे का भुगतान किया गया है। हमसे ₹2000 ज्यादा वसूली की गई है। वह भी ऐसे समय में जब हमें यहां पर खाने के लाले पड़े हुए हैं और अपने घर वापस जाने के लिए घर से पैसे मंगाये है। ऐसे बुरे समय में हमारे साथ यह व्यवहार किया जा रहा है। जोकि बहुत तकलीफ दे रहा है। हमारे पैसे हमें दिलाये जाए। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं।वहीं कुछ लोग इस समय का फायदा उठाकर अपनी जेबें गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं।