पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने की लॉकडाउन में परीक्षा न कराए जाने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संक्रमण काल में परीक्षाएं न करवाकर छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने की मांग की है। इस संबंध में महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि, देश के अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने के कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कॉलेज का जल्द खुलना संभव नहीं है।
महाविद्यालय प्रशासन अगर कॉलेज में परीक्षाएं करवाता है तो छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ज्ञापन में उन्होंने महाविद्यालय में अध्यनरत प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक देकर पिछले प्रदर्शन के आधार पर नंबर देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने नए शिक्षण सत्र का शुल्क माफ करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मेघा कुलाश्री उपाध्यक्ष भास्कर एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरभ पाण्डे, विशाल वर्मा, सोहन सिंह, अभिषेक काला, राजा आर्य, सोहन राणा, दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।