थराली विधायक ने रिबन काट किया सड़क चौड़ीकरण का उद्धघाटन
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। विकासखण्ड थराली के अंतर्गत थराली, डुंगरी-घाटमोटर मार्ग पर चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य शुभारंभ आज से हो गया है। थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने रिबन काटकर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का उद्धघाटन किया। आपको बताते चले कि, थराली डुंगरी मोटरमार्ग पर कई जगह पर सड़क संकरी होने और सड़क पर अनगिनत गड्ढों की वजह से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
पूर्व में भी कई वाहन इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। जिनमे लोगो को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। हर दुर्घटना के पीछे ग्रामीणों ने सड़क की खस्ताहालत को वजह बताते हुए लोक निर्माण विभाग पर दुर्घटनाओं का ठीकरा फोड़ा। बीते कुछ दिन पहले भी एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर प्राणमती नदी में जा गिरी, जिसमे एक 12 वर्षीय मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। इतने हादसों के बाद आखिरकार ग्रामीणों को अब एक सुरक्षित सड़क मिल पाएगी।
ऐसी ग्रामीणों को अब चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के बाद उम्मीद जगी है थराली किलोमीटर एक से कुल 9.635 किलोमीटर तक मोटरमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण कुल 7.43 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस दौरान थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह के साथ ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, थराली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी और पी.एम.जे.एस.वाई के अधिकारी मौजूद रहे।