परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता दे सरकार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही निशुल्क सुरक्षा संसाधन जैसे मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व प्रदेश के परिवहन मंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। गुरुवार को कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखकर आयोजित बैठक में यूनियन अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में वाहनों का परिचालन न होने के कारण वाहन स्वामियों तथा परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक नुकसान से जुझना पड़ रहा है।
लेकिन उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। जिससे उनके हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता के साथ ही निशुल्क सुरक्षा संसाधन जैसे मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है। बैठक में यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश भट्ट सचिव सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
वाहन स्वामी करेंगे कागजात सरेंडर
जीएमओयूलि से जुड़े वाहन स्वामियों ने सरकार द्वारा उनको राहत न देने पर पहले वाहनों के दस्तावेज सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सरेण्डर करने की चेतावनी दी है। गुरूवार को कंपनी के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में वाहनों का संचालन नहीं होने के कारण वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। जिस पर प्रदेश सरकार को वाहन स्वामियों की मदद करनी चाहिए थी।
लेकिन सरकार द्वारा उनको केवल 50 प्रतिशत सवारी लाने ले जाने की अनुमति दी गई है और केवल तीन माह का टैक्स माफ किया गया। जिससे वर्तमान परिस्थितियों में वाहन संचालित करने में वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री, परिवहन सचिव, सम्भागीय परिवहन अधिकार को पूर्व में सूचित कर दिया गया है। बैठक में महावीर सिंह रावत, अखिलेश नेगी, भास्करानन्द भारद्वाज, नरेंद्र सिंह भंडारी, जयपाल सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह, यशवंश सिंह मौजूद रहे।