विधायक ऋतु खंडूड़ी ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे गैस सिलेंडर
– उज्जवला योजना के तहत सरकार हर गरीब परिवार को देगी गैस सिलेंडर
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी के द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के ग्राम डासी व आमसौड़ में 24 परिवारों को राज्य उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किये गए। इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने कहा कि, राज्य सरकार और केंद्र सरकार सामज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान रखकर योजना बनाती है। उज्जवला योजना के तहत सरकार हर गरीब परिवार को गैस सिलेंडर दे रही है ओर अब हमारी माँ बहनों को चूल्हे में आग जलाकर धुंए में खाना नही बनाना पड़ेगा।
ऋतु खण्डूरी ने कहा कि, आज देश व प्रदेश मे कोरोना संकट है और हम सभी इस कोरोना संकट से अछूते नही है। उन्होंने अपने यमकेश्वर विधानसभा के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि, हमने कोरोना के संकट को अपने यमकेश्वर को बचाया है और सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया है।
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि, यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने उज्जवला योजना के तहत 24 पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर देने के बाद सिलोगी, मस्टखाल, देवी खेत, परसोलखाल, में स्थानिय दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया और लोगो को कोरोना संकट से बचाव के बारे में भी जरूरी जानकारी दी। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।