एम्स परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के आए दिन मरीजों, तीमारदारों और आने वाले आगंतुकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार की खबरें सामने आती रहती है। जिसको लेकर समय-समय पर एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारियों द्वारा दखल अंदाजी कर मामलों को सुलझा दिया जाता है। इसी कड़ी में अब ऋषिकेश के पत्रकार साथियों के साथ कवरेज के दौरान भी सुरक्षाकर्मी बदसलूकी करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। जिससे आक्रोशित ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों ने एम्स में जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया व अपना आक्रोश प्रकट किया है । जिस पर एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर एम्स परिसर में कवरेज को लेकर पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी को लेकर खेद प्रकट किया तथा साथ ही एम्स परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए। साथ ही आगे से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी उन्होंने जल्द ही एक सप्ताह के भीतर एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी, संबंधित अधिकारियों व पत्रकारों के साथ मिल बैठ कर इसका उचित रास्ता निकालने का भी आश्वासन दिया है । मौके पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, संरक्षक हरीश तीवाडी, मनोहर काला, विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, अमित कंडियाल, मनोज रौतेला, सागर रस्तोगी, दीपक सेमवाल, रणवीर सिंह, गणेश रयाल, मनीष अग्रवाल, गौरव ममगाई, दिनेश सुरियाल, सुरजमणी सिलस्वाल, रजत प्रताप अन्य मौजूद रहे