भारतीय जनता पार्टी के सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश जीना का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक श्रीनगर क्षेत्र के कार्यकर्ता को अभद्र गलियां एवं पीटने की धमकी दे रहे हैं।
इस ऑडियो के वायरल होने से विधायक जीना के खिलाफ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र एक सामाजिक कार्यकर्ता शंभू लाखेड़ा की ओर से एक पोर्टल को बताया गया कि 4 नवंबर को सल्ट के मोर्चाला क्षेत्र में जो बस दुर्घटना हुई थी उसकी सूचना उन्होंने विधायक महेश जीना को दी थी तथा उनसे कहा था कि उनके क्षेत्र के भी चार लोग इसमें हताहत हुए हैं तथा उन्हें उनकी सुध लेने के लिए आना चाहिए इसी मामले को लेकर हुए मोबाइल पर बातचीत के दौरान विधायक जीना ने शंभू लाखेड़ा को गालियां दी तथा उन्हें देख लेने की धमकी दी ।
हालांकि हम इस ऑडियो में विधायक जीना की आवाज की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से शंभू लाखेड़ा ने एक पोर्टल को अपने साक्षात्कार में बताया कि विधायक महेश जीना ने क्षेत्र के लोगों के अधिकतम के समय वहां न पहुंच कर सिर्फ पुरानी फोटो डालकर लोगों को आहत किया है
ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि जब शंभू लाखेड़ा ने इस ऑडियो को मुख्यमंत्री धामी को भेजने की बात कही तो विधायक जीना ने लोनिवि अधिकारियों के द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने की धमकी दी।