कानून से ऊपर कोई नहीं,चाहे वह वर्दीधारी हो,या कोई भी व्यक्ति हो,उसे बख्शा नहीं जाएगा:DGP
डकैती में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश:DGP
देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत झाझरा इलाकें में डकैती कांड में शामिल तीन पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपक सेठ द्वारा निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.इतना ही नहीं डीजीपी ने कहा कि आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की गई. वहीं दूसरी तरफ दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर लापरवाही और शिथिलता बरतने वाले थाना और सर्किल ऑफिसर के खिलाफ भी डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
गिरफ्तार सभी आरोपी भेजे गए जेल
बता दें कि देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद SSP देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश पर सभी 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.वही अभियुक्तों से लूटी गई नगदी और फर्जी डॉलरों की भी बरामदगी की गई है वारदात सस्ते डॉलर देने के झांसे में फंसाकर लूटपाट करने की सुनियोजित साजिश थी.
कानून से ऊपर कोई नहीं,चाहे वह वर्दीधारी हो,या कोई भी व्यक्ति हो,उसे बख्शा नहीं जाएगा:DGP
वहीं पूरे घटनाक्रम पर कड़ा रुख़ ज़ाहिर करते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने इस मामले पर जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून सबके लिए एक समान है. कानून से ऊपर कोई नहीं है,फिर चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो,चाहें वर्दीधारी हो,जो भी अपराध में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी जांच के आदेश: PHQ
DGP ने डकैती कांड में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों के संबंध में सम्बन्धित थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं.