नकली पनीर के पांचों सौदागर गिरफ्तार, सहसपुर से चकराता तक भी फैलाया था नेटवर्क
देहरादून निवासी तीन आरोपियों ने कानून की नजर से बचने के लिए सहारनपुर के जंगल में बनाई थी नकली पनीर की फैक्ट्री, चार धाम यात्रा में मोटा मुनाफा कमाने की थी योजना
सहारनपुर से देहरादून में नकली पनीर की सप्लाई के मामलों में दून पुलिस ने 03 और आरोपियों (फैक्ट्री संचालक) को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने दून के रायपुर क्षेत्र में एक दुकान पर छापा मारकर न सिर्फ यहां और सहारनपुर में 2320 किलो नकली पनीर की खेप पकड़ी, बल्कि 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री को सील भी करा दिया। मौके से पकड़े गए 02 आरोपियों की सूचना पर पार्टनरशिप में नकली पनीर की फैक्ट्री चलाने वाले तीन और आरोपियों (मनोज कुमार, शाहरुख और नरेंद्र) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस काले धंधे के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि नकली पनीर मामले में पकड़े मनोज कुमार, शाहरुख और नरेंद्र ही इस अवैध धंधे के मुख्य सरगना हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नरेंद्र की सेलाकुई क्षेत्र में डेयरी है, जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई तथा आस-पास के क्षेत्रों में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है। इसी तरह अभियुक्त मनोज का हरबर्टपुर में घर तथा मोबाइल की दुकान है। वह दुकान की आड़ में अपने घर से ही विकासनगर तथा चकराता आदि क्षेत्रों में नकली पनीर की बिक्री करता है।
तीनों मुख्य आरोपी पार्टनरशिप में नकली पनीर का काला धंधा चलाते हैं। अभियुक्त नरेंद्र चौधरी ने पूर्व में सेलाकुई स्थित अपनी भूमि को विक्रय कर सहारनपुर के कासमपुर में जंगलो के बीच प्लाट पर नकली पनीर फैक्ट्री बनाई थी। जिसमें अभियुक्त केमिकल का इस्तेमाल कर नकली पनीर तैयार करते थे। अभियुक्त मनोज पनीर की सप्लाई तथा अभियुक्त शाहरूख नकली पनीर के लिए दूध आदी की व्यवस्था करता था।
वर्तमान में उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा में पनीर की खपत अधिक होने के दृष्टिगत अभियुक्तों ने सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा था। ताकि यहां से चार धाम यात्रा मार्गों के रेस्टोरेंटो व मुख्य पड़ावों पर सप्लाई कर भारी मुनाफा कमाया जा सके। अभियुक्त मनोज से पूछताछ में पता चला कि उसने कुछ दिन पूर्व ही लगभग 20 किलो नकली पनीर को चकराता में एक दुकानदार को बेचा था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली पनीर को चकराता क्षेत्र से बरामद करते हुए उसे नष्ट कर दिया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी हरर्बटपुर वार्ड नं0- 05, थाना विकासनगर, देहरादून
2- शाहरूख पुत्र मुनफैत निवासी कुंजा ग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून
3- नरेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, ग्राम पंचायत बादामावाला, विकासनगर, देहरादून
रायपुर में इनकी गिरफ्तारी से सामने आई पूरी हकीकत
1- अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार, देहरादून
2- आरिफ पुत्र मेहंदी हसन निवासी बैरागी वाला, थाना सहसपुर, देहरादून
बरामदगी का विवरण
1- 07 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर (देहरादून में) और 1600 किलो सहरानपुर में फैक्ट्री से बरामद।
2- नकली पनीर की सप्लाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन
भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम
01: उ.नि. प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
02: व.उ.नि. भरत रावत, थाना रायपुर
03: उ.नि. संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला
04: उ.नि. ज्योति प्रसाद उनियाल
05: हे.कां. महावीर
06: हे.कां. रमेश
एसओजी टीम
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- उ.नि. कुंदन राम
3- उ.नि. विनोद राणा
4- कां. आशीष शर्मा
5- कां. पंकज
6- कां. अमित
7- कां. राहुल
8- कां. विपिन राणा