यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को झपकी लगने के कारण यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे तीनों लोग—पवनदीप राजन, अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह—गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक इलाज अमरोहा में आईसीयू में हुआ, जिसके बाद तीनों को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पवनदीप की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उनके लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पवनदीप राजन: एक संगीतमय सफर
पवनदीप राजन का जन्म उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ था। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन खुद भी संगीतकार हैं। पवनदीप को बचपन से ही संगीत का माहौल मिला, जिसकी बदौलत उन्होंने कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में महारत हासिल की।
वो 2015 में ‘द वॉइस ऑफ इंडिया’ जीत चुके हैं और ‘इंडियन आइडल 12’ में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर विजेता बने। देशभर में उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग है, और वे उत्तराखंडी संस्कृति और लोकगीतों को बढ़ावा देने के लिए भी जाने जाते हैं।