श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भट्टोवाला गाँव में हाल ही में कुछ बाहरी युवकों द्वारा जंगल के समीप संदिग्ध गतिविधियाँ (suspicious activities) किए जाने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, ये युवक खुलेआम नशीले पदार्थों (drug abuse in public) का सेवन कर रहे थे और अशोभनीय व अभद्र व्यवहार (indecent behavior) कर रहे थे, जिससे क्षेत्र की महिलाओं और परिवारों को काफी असहजता और असुरक्षा (public discomfort and insecurity) का सामना करना पड़ा।
