विधानसभा में चौपट विकास। यदि विकास हुआ है तो जनता के समक्ष रखें विधायक
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार का 3 साल 5 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जहां एक ओर सरकार, मंत्री और बीजेपी विधायक अपनी 3 साल की उपलब्धियों को गिनाते नहीं थक रहे हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीते 3 सालों के विकास कार्यों को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल पूछ रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार का तीन साल पांच महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों से सवाल पूछा है कि, आखिर उन्होंने इन बीते तीन सालों में क्या-क्या काम किए?
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से पूछा है कि, उन्होंने कोटद्वार विधानसभा में कौन सा विकास कार्य किया? जिस विकास का वन मंत्री रोजाना समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में दावा कर रहे हैं, उन्हें असल में लोगों के सामने विकास की सच्चाई रखनी चाहिए।
विधायकों और नौकरशाही के बीच खींचतान
दिलीप रावत पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने कहा कि, कोटद्वार विधानसभा में कुछ भी काम नहीं हुआ है और जो काम हो रहे हैं, वह कांग्रेस शासन काल में स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने वन मंत्री हरक सिंह रावत व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विकास कार्यों को लोगों के पटल पर रखने की बात कही।