रोज़गार एवं नौजवान विरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस का सरकार के खिलाफ जन आक्रोश
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोटद्वार जिला कांग्रेस, महानगर कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, महानगर महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्र एवं उत्तराखण्ड की रोज़गार एवं नौजवान विरोधी नीति के खिलाफ थाली एवं ताली बजाओ के साथ कांग्रेस कार्यालय से तहसील चौक तक प्रदर्शन किया। स्थानीय झण्डाचौक में सभा के रूप में तब्दील प्रदर्शन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, केन्द्र सरकार ने 6 साल से विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियां करने के बजाय सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच रही है। उत्तराखण्ड की डबल इंजन की त्रिवेन्द्र सरकार को साडे तीन साल हो चुके हैं, लाखों पद उत्तराखण्ड में खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सूबे की निकम्मी सरकार न नियुक्तियां कर रही है और न ही पदोन्नति कर रही है।
नव युवक सुयोग्यता के साथ बेरोजगार धूम रहे है, हतोत्साहित और आत्महत्याएं कर रहे हैं। थाली बजाओं कार्यक्रम में डॉ चन्द्रमोहन खर्कवाल जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष-विजय रावत, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला चौहान, विनीता भारती, जिला महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह रावत, मोटाढ़ाक परिक्षेत्र अध्यक्ष भगत सिंह रावत, जितेन्द्र भाटिया, यूथ कांग्रेस महामंत्री सूर्यमणी, यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री सुधाशुं नेगी, पूर्व प्रदेश सचिव श्रीमती कृष्णा बहुगुणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, वरि कांग्रेसी राजेन्द्र सिंह गुंसाई, प्रदीप नेगी, बृजपाल सिंह, महावीर सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, इलियाश रावत, दीपक बिष्ट, मुकुल नेगी, रोहित नेगी, आकाश नेगी, गौरव ढ़ौड़ियाल, पंकज राणा, मून अहमद, मुद्रित जोयल, अंकित बड़थ्वाल, कुलदीप, नितिन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय महेश्वरी आदि मौजूद रहे।