रिपोर्ट– रवि गुप्ता
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5.0 के राज्य स्तर पर शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी 1647 पुलिस चौकी पर मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सेल्फी प्वाइंट भी बनाकर महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के माननीय उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक की उपस्थिति रही।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थानों में जो मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं उनमें महिलाओं के लिए कानूनी सलाह एवं सामाजिक सहायता प्रदान की जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से नारी सुरक्षा, सम्मान एव स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव पीलीभीत के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया पुलिस लाइन एवं जनपद पीलीभीत के समस्त थानों पर अधिकारी / कर्मचारी गण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। छात्राओं/महिलाओं द्वारा सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी ली गई एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर व कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।