खटीमा : सुरई रेंज के जंगल में बकरियों के लिए चारा लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के चंगुल में आई महिला की चीख-पुकार सुनकर पास ही चारा काट रहा पति साहस दिखाते हुए भालू से भिड़ गया और दराती से भालू पर वार कर पत्नी की जान बचा ली। हमले में भालू ने महिला के बांए हाथ में गहरे घाव कर दिए। महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।