रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉक मरौरी में विद्यालय स्तर पर प्राथमिक / उच्च प्राइमरी विद्यालयों में शासन से आए आदेश के निर्देशानुसार प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
मरौरी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भिलैइया गांवखेड़ा में विद्यालय स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका दौड़ प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, संतोषी द्वितीय, चक्का फेंक और गोला फेंक में सारिका प्रथम, वंदना द्वितीय, ऊंची कूद में दीक्षा प्रथम, संतोषी द्वितीय, लंबी कूद में नीतू प्रथम, संतोषी द्वितीय, बालक वर्ग की 100 और 200 मीटर दौड़ में वंश प्रथम कपिल द्वितीय, 400 मीटर में नीलेश प्रथम, गोविंद द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में गोविंद प्रथम, राहुल द्वितीय, चक्का फेंक और गोला फेंक में वंश प्रथम, नीलेश द्वितीय, ऊंची कूद में कपिल प्रथम, गोविंद द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 दीपिका प्रथम और दिव्यानी द्वितीय और 100 मीटर दौड़ में दीपिका प्रथम दृष्टि द्वितीय, लंबी कूद में दीपिका प्रथम, बालक वर्ग में पर 50 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम, दिनेश द्वितीय, 100 मीटर में आदित्य प्रथम और दिनेश द्वितीय, 400 मीटर आदित्य प्रथम और अनुज द्वितीय, लंबी कूद में आदित्य प्रथम और दिनेश द्वितीय रहे। खेल निर्णायक की भूमिका में लाल करन और सुशील कुमार दिनकर रहे। वहीं प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए प्रधानाध्यापक श्याम लाल, नीतू गंगवार, सुनील भारती, अजय पाल शर्मा, ललित कुमार, सुमन, तारावती, ओमवती, देवकी उपस्थित रहे।