रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ(बरेली)
पीलीभीत। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करने के उद्देश्य से पीलीभीत के जीआरपी थाने के थाना अध्यक्ष द्वारा उपाधि कॉलेज में जाकर बालिकाओं एवं महिलाओं जागरूक किया।
जीआरपी थाने के थानाध्यक्ष अभिषेक पांडे के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीलीभीत में जाकर कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं को सशक्तिकरण के तहत जानकारी प्रदान की। जीआरपी थाने की टीम द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के तहत चल रहे अभियानों एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में अवगत कराया गया, एवं छात्र-छात्राओं को डिजिटल फ्रॉड एवं साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए, एवं युवाओं को तकनीकी माध्यमों से होने वाले अपराधों से सतर्क रहने तथा सुरक्षार्थ हेतु उपलब्ध संसाधनों/हेल्पलाइन नम्बर/महत्वपूर्ण वेबसाइट आदि से भली-भांति अवगत कराया।
इसके साथ साथ थाना जीआरपी पुलिस द्वारा छात्राओं को थाना की कार्यप्रणाली, पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को विभिन्न पेम्पलेट आदि के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ साथ जीआरपी थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्म सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें स्वयं को हर समय तैयार रखना होगा। वही उपस्थित छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के पुलिस कर्मियों द्वारा समाधान किये गये। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उन्हें महिला सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित हेल्प लाइन नंबरों — 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) इत्यादि — के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान थाना जीआरपी पीलीभीत से हे0का0 उदय सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी सीमा यादव तथा उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर दुष्यन्त कुमार, दुर्गेश द्विवेदी, जितेन्द्र नाथ मिश्र एवं महिला शिक्षक डा0 शैफाली सक्सेना उपस्थित रहे।