देहरादून — दीपावली से पहले राजधानी देहरादून में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसएआईबी) ने पटाखा व्यापारियों पर ताबड़तोड़ छापे चलते बड़े पैमाने पर कर-चोरी और अवैध स्टॉकिंग का खुलासा किया। आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर चलाए गए अभियान में मौके पर 28 लाख रुपये कर के रूप में वसूल कराए गए तथा लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में कर चोरी की अनुमानित राशि लगभग 63 लाख रुपये आंकी गई है।











