रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत।पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की निर्देशन से क्रिकेट मैच प्रतियोगिता संपन्न हुई।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस लाइन टीम के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस लाइन टीम के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें अलग-अलग टीम में बनाकर प्रतियोगियों ने प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कड़े मुकाबलों के बाद 04 टीमें सेमी फाइनल में पहुँचीं।

प्रथम सेमीफाइनल टीम नं0 04 एवं टीम नं0 14 के मध्य खेला गया, जिसमें टीम नं0 14 ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं द्वितीय सेमीफाइनल टीम नं0 07 एवं पुलिस लाइन टीम के मध्य हुआ, जिसमें टीम नं0 07 ने विजय प्राप्त की। इसके उपरांत फाइनल मुकाबला टीम नं0 07 एवं टीम नं0 14 के बीच खेला गया, जिसमें टीम नं0 07 विजेता रही, जबकि टीम नं0 14 उपविजेता बनी।

विजयी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल, क्षेत्रधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी एवं प्रतिसार निरीक्षक संतोष राघव उपस्थित रहे।












