उत्तरकाशी। गत 15 अक्टूबर की रात्रि में उत्तरकाशी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक रेस्टोरेंट में बड़ा मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट के स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री में थूककर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के संबंध में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेस्टोरेंट स्टाफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(b) एवं 274 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। फिलहाल, आरोपी स्टाफ के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
प्रशासन ने आम जनता से कानून, शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।











