ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश के हनुमंतपुरम गंगानगर क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां पिता की मौत के गहरे दुख में उनके पुत्र की भी मौत होने से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है।
जानकारी के अनुसार, 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर का पिछले कई दिनों से एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों ने जब उनका पार्थिव शरीर घर लाया, तो वहां माहौल शोक में डूब गया।

इसी दौरान उनका 45 वर्षीय पुत्र सचिन कपूर, जो पिछले एक माह से अपने पिता की लगातार सेवा में जुटा था, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता से गहरा लगाव होने की वजह से सचिन उनके निधन का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया।
एक ही घर से उठीं दो अर्थियां
गंगानगर क्षेत्र में तब भावनात्मक माहौल बन गया जब पिता–पुत्र की दो अर्थियां एक साथ उठीं। पूरे इलाके में मातम पसरा रहा और लोग इस दर्दनाक दृश्य से स्वयं को रोक नहीं पाए।
हनुमंतपुरम विकास मंच गंगानगर ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने कहा—
“एक ही परिवार में दो मौतें होना बेहद दुखद और हृदय को झकझोर देने वाला हादसा है। हम इस कठिन समय में परिवार के साथ हैं।”
पड़ोसियों के अनुसार, सचिन अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इस घटना से अत्यंत व्यथित हैं।










