रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)


पीलीभीत। जनपद पीलीभीत के प्रतिष्ठित विद्यालय लिटिल एंजेल में धूमधाम से 28वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह धरोहर’ दि हिस्टोरिक जर्नी ऑफ़ इंडिया, शीर्षक नाम से संपन्न हुआ।

शहर के प्रतिष्ठित स्कूल लिटिल एंजेल्स स्कूल में 28 वें वार्षिकोत्सव *’धरोहर’ दि हिस्टोरिक जर्नी ऑफ़ इंडिया* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि विक्रम दहिया एडिशनल एसपी पीलीभीत को मार्च पास्ट द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया,उनके स्वागत के लिए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल , प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस मीना मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के काउंसिल सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि एवं प्रबंध समिति द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम शुरू किया गया। विद्यालय प्रबंधक संजीव अग्रवाल ने संबोधन करते हुए बताया कि हम अपने विद्यालय में इंग्लिश मीडियम पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को प्राचीन धरोहर के बारे में एवं संस्कृति के बारे में भी समय-समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से सीखाते हैं कि हमें किस प्रकार संस्कारों एवं संस्कृति की पहचान बनाए रखना है।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में *’धरोहर’ द हिस्टोरिक जर्नी ऑफ़ इंडिया* कार्यक्रम में सृष्टि की उत्पत्ति से लेकर पृथ्वी का निर्माण, भारत भूमि के जन्म से लेकर आधुनिक युग तक का सफर दर्शाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत नृत्य के साथ-साथ भारत माता को नमन करते हुए तुझे नमामि गाने पर नृत्य प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात गुरु की स्तुति विद्यालय के क्वायर ग्रुप द्वारा की गई, कार्यक्रमों के ही क्रम में पौराणिक काल को दर्शाते हुए चारों युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलयुग का वर्णन नृत्य नाटिका द्वारा किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सभ्यताओं का आरंभ दर्शाने के लिए सिंधु सभ्यता, मोहनजोदड़ो आदि को गीत द्वारा प्रस्तुत किया गया विद्यालय के क्वायर ग्रुप द्वारा शिव स्तुति करते हुए वैदिक युग एवं ऐतिहासिक युग का वर्णन करने की श्रृंखला में मौर्य काल, मुगल काल, राजपूत कल, ब्रिटिश औपनिवेशिक काल का वर्णन किया गया। इसी क्रम में मंगल पांडे का ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह आदि की कहानी कार्यक्रम के मध्य भाग तक दिखाई गई। मध्यांतर में विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

इसके पश्चात सीमा अग्रवाल एक्सीलेंस अवॉर्ड इन एजूकेशन एवं सीमा अग्रवाल एक्सीलेंस अवार्ड इन स्पोर्ट्स दिए गए, सीमा अग्रवाल एक्सीलेंस अवार्ड इन एजूकेशन सत्र 2024-25 की कक्षा 12 की छात्रा कोमल बोरा को विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु दिया गया जिसमें मेडल, सर्टिफिकेट एवं नकद राशि दी गई, सीमा अग्रवाल एक्सीलेंस अवॉर्ड इन स्पोर्ट्स विद्यालय एवं जिले के उदीयमान तैराक दक्ष पांडे को वर्ष 2025-26 में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के लिए दिया गया इनको भी मेडल ,सर्टिफिकेट एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में वर्ष 2024-25 के कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं श्रुति वर्मा, वृष्टि सिंह, मान्या राठौर एवं गौरिक अग्रवाल को प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय में द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने के लिए एक्सीलेंस अवार्ड इन एज्युकेशन प्रदान किए गये ,जिसमें इनको सर्टिफिकेट और नगद राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में 1857 से 1914 तक का स्वाधीनता संग्राम या क्रांति युग को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया, 1915 से 1947 तक भारत की आजादी का काल खंड दिखाया गया, 1947 के बाद से अब तक भारत की उपलब्धियां नृत्य द्वारा दिखाई गईं! मीम एक्ट द्वारा भारत की ज्वलंत समस्याओं को दर्शाते हुए एक संगीत में प्रस्तुति की गई, तत्पश्चात ग्रैंड फिनाले सुजलाम सुफलाम गीत के साथ हुआ जिसमें सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति गई! कार्यक्रम के सफल संचालन में वर्षा सक्सेना, सौम्या सक्सेना तरुणा साहनी आदि का योगदान रहा।उद्घोषणाओं का कार्य शालिनी गोयल एवं उनके साथ आराध्या एवं हुजैफा द्वारा किया गया।












