रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ बरेली
जनपद पीलीभीत के पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुम हुए मोबाइल उनके स्वामियों को दिए गए मोबाइल मिलने पर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस की साइबर सेल में 2075535/- रुपए के 160 चोरी एवं गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मोबाइल स्वामियों को वापस किये गये। जिसको लेकर खोए फ़ोन मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
जनपद स्तरीय साइबर क्राइम की टीम ने समस्त थानो पर गठित साइबर हेल्प डेस्क के प्रयास से लोगों के गुम हुए सैकड़ो मोबाइल फोन सर्विलेंस टीम की मदद से खोज निकाले और उन्हें उनके मोबाइल स्वामियों को वापस कर दिया गया, जिससे मोबाइल स्वामी को मिले उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली! आपको बता दें जनपद में चोरी एवं गुम हुए 160 मोबाइलों को बरामद किया गया है,जिनकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख से अधिक बताई जा रही है यह सभी महंगे फोन बरामद कर उनके मोबाइल स्वामियों को वापस लौटा दिए गए हैं।
इस संबंध में सहायक अपर पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने बताया कि जिले की साइबर सेल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दर्ज हुई शिकायतों पर पूर्व में 53 मोबाइल एवं उसके बाद 80 मोबाइल और 6 नवंबर 2025 को 160 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत 2075535/- है, सभी मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियो को पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिए गए। कुछ मोबाइल स्वामी तो ऐसे थे जो काफी लंबे समय इंतजार करने के पश्चात मोबाइल मिलने की तो आस ही खो बैठे थे उनको जब मोबाइल मिला तब वह खुशी-खुशी अपने घर वापस हो गए।












