घोटाला:- 5 लाख की फिल्म को 20 लाख का अनुदान
नैनीताल। अवैध तरीके से फिल्मों को बांटे गए लाखों के अनुदान की जांच के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड शासन से दो सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने अनुदान लेने वाले एक फिल्म निर्माता को भी काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए 48 घण्टे के अंदर नोटिस तामील कराने के आदेश दिए हैं। श्री भण्डारी ने याचिका में कहा है कि, 5 लाख की लागत से बनी फिल्म पर 20 लाख रूपए का अनैतिक अनुदान पाने के लिए 98 लाख से अधिक के फर्जी बिल लगा दिए गए। उन्होने बिलों का ऑडिट करवाने की मांग की है।