पौड़ी में कल से टीकाकरण 158 लाभार्थियों का होगा बेस हॉस्पिटल में टीकाकरण
रिपोर्ट :- मनोज नौडियाल
पौड़ी/कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर देशव्यापी टीकाकरण के तहत जनपद में भी शनिवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर दिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी 2021 शनिवार से कोविड-19 टीकारकरण का देशव्यापी शुभारम्भ हो रहा है। शुभारम्भ के अवसर पर पौड़ी जनपद में टीकाकरण के लिये 2 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनमें बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 16 जनवरी 2021 तथा 18 जनवरी 2021 को 158 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिला चिकित्सालय पौड़ी में 16 जनवरी तथा 18 जनवरी 2021 को 128 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन दोंनोें स्थानों पर 16 जनवरी 2021 को वेब कास्टिंग किया जायेगा। जिसके माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से जुड़ेंगे। शुभारम्भ के अवसर पर इन दोनों टीकाकरण स्थानों पर एक-एक प्रभावशाली डाक्टर, स्टाफ नर्स व चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का टीकाकरण किया जायेगा तथा एक मिनट का वीडियो बनाया जायेगा। इन दोनों स्थानों पर टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिये सभी व्यवस्थाएं संबंधित चिकित्सालय इंचार्ज द्वारा कर ली गई हैं। इसके उपरांत जिले में अन्य सात स्थानों पर भी क्रमवार टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें कुल 3340 लाभार्थियों ( हेल्थ केयर वर्कर) को आच्छादित किया जायेगा, इस हेतु सभी सात स्थानों को टीकाकरण का दिनांक व स्थान की सूचना संबंधित को उपलब्ध करा दी गई है। सभी हेल्थ केयर वर्कर से अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण के दिनांक व स्थान सूचना के आधार पर अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिससे समय पर सभी का टीकाकरण कार्य पूरा किया जा सके।