एस.एस.पी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट व राष्ट्रीय महासचिव आशीष नौटियाल 6 वर्ष के लिए निष्कासित
देहरादून: सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन 1 अगस्त 2020 को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया था,इससे पूर्व एक दिन पहले ही 30 जुलाई 2020 में कई गई एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ साथियो द्वारा सर्वजन स्वराज पार्टी के गठन हेतु एक( कोर कमेटी) निर्णायक कमेटी का गठन किया गया था ।तथा उसी दिन पार्टी को सुचारू रूप से चलाने एवम गठन करने हेतु कोर कमेटी के निर्णय एवम सहमति के उपरांत पार्टी अध्यक्ष पद के लिये डॉ देवेश्वर भट्ट के नाम पर निर्णायक कमेटी(कोर कमेटी)द्वारा मोहर लगाई गई थी ।तथा उस यह भी तय किया गया था कि पार्टी के हर छोटे बड़े फैसलों एवम निर्णय पर केवल और केवल कोर कमेटी को सर्वोच्च नीति निर्णायक कमेंटी माना जायेगा तथा पार्टी के अध्यक्ष भी अकेले कोई फैसला नही ले पाएंगे यद्यपि पहले कोई भी निर्णय लेने के लिये कोर कमेटी के सम्मुख प्रस्ताव पास कराया जाएगा।तथा हर मुद्दे और मामलों पर कोर कमेटी की सहमति बनाने के उपरांत उस पर निर्णय या कार्यक्रम हेतु आदि की घोषणा अध्यक्ष या अधिकृत पदाधिकारी द्वारा तय की जाएगी तथा कोर कमेटी में शुरू से ही आपसी सहमति या बहुमत के आधार पर हर निर्णय और फैशले के लिये कोर कमेंटी अधिकृत रहेगी ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व 9 सदस्य कोर कमेटी के मुख्य सदस्य जगत राम डोगरा ने बताया कि जिस उद्देश्य व राज्य के जिन सपनो को साकार करने के लिये सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन किया था तथा जिस विश्वास व उम्मीद के साथ कोर कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट को पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया था वह उस उद्देश्य से भटक गए है ।तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए है। उसी कारण से उन्होंने कोर कमेटी को भरोशे में लिया बगैर ही अनाप शनाप फैसले ले रहे है। अभी उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है जो इल्लीगल और दुर्भाग्यपूर्ण है ।जो की कोर कमेटी का निर्णय नही है ।जिससे पार्टी के संगठन की मजबूती को भारी नुकसान पहुच गया है तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं में अविस्वाश की स्तिथि पैदा हो गई है तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं में अंतर गति रोध पैदा हो गया है ।जिसके लिए पार्टी ने एक जांच कमेटी का भी गठन किया था उस 3 सदस्यीय कमेटी ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय में कमियां पाई है तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह व विसवास भरने के लिये कोर कमेटी के मौजूद साथ सदस्यों में से पांच सदस्यों द्वारा गहन चिंतन मनन करने के उपरांत आपसी सहमति व बहुमत के आधार पर पार्टी गतिविरोधी कार्यो में शामिल एवम पार्टी के संगठन को भारी नुकसान पहुचाने से बचाने हेतु पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट व राष्ट्रीय महासचिव आशीष नौटियाल को उक्त पदों से हटा दिया है तथा भविष्य में उनके द्वारा पार्टी को और अधिक नुकसान से बचाने हेतु उपरोक्त दोनों अपदस्त पदाधिकारियो को पार्टी से 6 वर्षो के लिये निष्काषित कर दिया हैै। इस कृत्य के लिए उपरोक्त दोनों पदाधिकारी स्वम जिम्मेदार रहे है।और भविष्य में भी पार्टी को नुकसान पहुचाने वाले किसी भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को बख्शा नही जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही से भी पीछे नही रहेंगे ।इस अवशर पर पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष जगतराम डोगरा ,डीके पाल,एडवोकेट राकेश राजपूत,मोहहमद मुजस्सिम ,निर्मल शर्मा,डॉ कुलदीप ब्यास,राजकमल ,धर्मेंद्र कौशिक,जितेंद्र सिन्धवाल,नवीन कुरील,सिंटू कुमार,संदीप पोहिवाल,मुकेस देव ,अनुज ठाकुर,खुर्शीद अहमद,रंजीत रावत,विनय शंकर दुबे,आदेश मारवाड़ी आदि उपस्तिथ रहे।