सरहनीय: क्षेत्र के चार बेरोजगार युवाओं ने मैजिक वाहन को एंबुलेंस बना दिया हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी
रिपोर्ट: अश्वनी सक्सेना
दिनेशपुर: कोविड कर्फ्यू के दौरान टैंपो व मैजिक चालकों का काम ठप होने के बाद चालकों से मैजिक वाहन को लेकर क्षेत्र के चार बेरोजगार युवाओं ने मैजिक वाहन को एंबुलेंस बना दिया। तीमारदारों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मैजिक वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है। दिनेशपुर से ईएसआई अस्पताल, नारायण अस्पताल, रामनगर तथा रामपुर के अलावा हल्द्वानी भी पहुंच रहे हैं। अब तक 17 मरीजों को अस्पताल तक नि:शुल्क छोड़ चुके हैं।
दिनेशपुर निवासी प्रीतम गाईन, अनुज राठौर, खटोला निवासी ललित मोहन जोशी मिशन हौंसला के तहत ऊधमसिंह नगर पुलिस के डिजिटल वालेंटियर के रूप में सेवा देने के साथ चार युवकों ने क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि जिस तरह कोरोना काल में लोग आपदा को अवसर में तलाश कर खूब लूट मचो रहे हैं। स्कूल व काम धंधा ठप होने के कारण लोगों को इस समय किसी तरह मदद की जाये। इनको साथ देने के लिए कुछ अन्य दोस्त भी उनके साथ खड़े हुए। जिसमें विशाल सक्सेना प्रवीण तथा विशु राय, प्रकाश गाईन तथा प्रवीन सरकार आदि हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े निजि अस्पताल के एंबुलेस वाले मनमाना किराया लेकर मरीजों को उचित स्थानों पर नहीं पहुंचा रहे हैं। ऐसे में तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है उनकों पहले घर से ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन और पल्स रेट माप रहे हैं। यदि ऑक्सीजन कम है तो मरीज को ऑक्सीजन मास्क लगाकर अस्पताल तक निशुल्क छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालक व सहयोगी पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने टोल कन्ट्रोल रूम नंबर -8868844740 भी जारी किया है।