वार्डों में निर्माण कार्य न होने से फूटा सभासदों का गुस्सा
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा। तहसील दिवस में किच्छा के सभासद किच्छा तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र मे विकास कार्यों को लेकर आ रही दिक्कतों व परेशानियों के बारे मे विस्तार से बताया।
साथ ही नगर पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्यों को काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी शुरु ना किये जाने पर अपनी नराजगी दर्ज कराई। इसके एवज में अपना शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा और समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।
इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी ने कहा कि, नगर पालिका प्रशासन द्वारा विगत बोर्ड की बैठक में अनेक निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए थे, परंतु प्रस्ताव पास होने के 6 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं।
जब भी हम पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली से उक्त निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के बारे में चर्चा करते है, तब-तब वह हमको गोल-मोल जवाब देते हुए कहते है कि, जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाई गई है।
इसलिए अब हम मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं कि, एक सप्ताह के अंदर अगर हमारे वार्डों में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुए तो हम अपने क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर सभासद लियाकत अली अंसारी ने कहा कि, हमारे वार्ड की उपेक्षा भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के नाम पर जो ओछी राजनीति की जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की
इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं सभासद पति जगरूप सिंह गोल्डी, सभासद लियाकत अली अंसारी, सभासद प्रतिनिधि राजेश कोली, सभासद प्रतिनिधि आरिफ कुरैशी, सभासद हसीब अहमद, सभासद राजू, समेत कई सभासद मौजूद थे।