डोईवाला। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर हर राजनीतिक दल में अफरा तफरी मची है, हर पार्टी अपनी तरफ से चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा को हराने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस पार्टी की रूप रेखा तय करने और भारतीय जनता पार्टी को हार का स्वाद चखा ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया था।
शनिवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की दिल्ली से वापसी हुई जिसके बाद वह डोईवाला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका मालारोपन कर स्वागत किया गया।
बता दे पूर्व सीएम हरीश रावत के चेहरे पर एक अलग खुशी देखी गई इससे साफ जाहिर होता है कि हाईकमान द्वारा चुनाव की रणनीति तैयार कर ली गई है और कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा को हराने और उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि साथ मिलकर चलेंगे और जनता के आशीर्वाद से भाजपा को हराकर राज्य में सरकार बनाएंगे। क्योंकि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री तो क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं उन्हें तो राज्य की कोई चिंता नहीं है तो किसी को तो राज्य के हित के लिए काम करने पड़ेंगे, जिसका भार अबकी बार कांग्रेस अपने कंधों पर उठाएगी।
और जाते-जाते उन्होंने मुहावरे के साथ बात खत्म करते हुए कहा कि दुल्हन वही जो पिया मन भावे।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या रहती है और हरीश रावत विधानसभा चुनाव में बेटिंग करने कब और किस प्रकार उतरते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्य्क्ष राजवीर खत्री, मनोज नौटियाल,
सेवा दल प्रदेश संयोजक हेमा पुरोहित, मोहित उनियाल, करतार नेगी, संगीता तोमर, राहुल सैनी, सोनी कुरेशी, गोपाल शर्मा, अब्दुल रज्जाक सावन राठौर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।