उपजिलाधिकारी अधिकारी को दी भावभीनी विदाई
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। चार बार तहसील थराली में बतौर उपजिलाधिकारी की सेवाएं दे चुके एवं हरिद्वार उप मेलाधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर एसडीएम किशन सिंह नेगी को बार एसोसिएशन सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई। थराली में कार्यरत उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी पहली बार 13 अक्टूबर 2011 से 10 जून 2012 तक इस तहसील में बतौर एसडीएम रहे। उसके बाद 12 दिसम्बर 2012 से 12 अप्रैल 2013 तक उन्होंने यहां सेवा दी। फिर एक बार पुनः 19 मार्च 2015 से 3 अप्रैल 2015 तक अल्प अवधि के लिए उन्हें एसडीएम बना कर भेजा गया।
इसके बाद एक बार पुनः चौथी बार 10 मार्च 2019 को नेगी को बतौर एसडीएम बना कर थराली भेजा गया। तब से वे यही पर एसडीएम का कार्य देख रहे हैं। उन का इसी वर्ष मार्च में बतौर उप मेलाअधिकारी हरिद्वार प्रमोशन हो चुका था। किंतु जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए यही पर उन्हे तैनात रखा गया। अब जब कि हरीद्वार महाकुंभ का समय नजदीक आ चुका हैं, तो उन्हें हरिद्वार उप मेलाधिकारी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया हैं। उन्के हरिद्वार के लिए कार्यमुक्त की सूचना पर शुक्रवार को तहसील कार्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानो की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे वक्ताओं ने एसडीएम केएस नेगी की कार्यशैली की जमकर सराहना करते हुए कहा कि, उनके कार्यकाल में गरीबों से लेकर सभी तबकों को लाभ मिला। एसडीएम नेगी ने भी बार एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम जनता से मिले सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, इसी के चलते वे यहां पर कार्य कर सके। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जय सिंह बिष्ट, देवेंद्र रावत, देवेंद्र नेगी, रमेश कुनियाल हरेंद्र नेगी, जयराम, जनार्धन थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह रावत, थाना प्रभारी ध्वज्वीर सिंह पंवार, थराली प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद चंदोला सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र थपलियाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।