आप पार्टी ने मनीषा को मोमबत्तियां जला दी श्रद्धांजलि
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने हाथरस में मनीषा के साथ हुुए दुष्कर्म और उसके बाद उसकी मौत पर दुुख व्यक्त करते हुए उसके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग करते हुए आज बुधवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया व गांधी पार्क के बाहर मोमबत्ती जला कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं यूपी सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनन्द ने कहा कि, मनीषा सिर्फ हाथरस की बेटी नहीं थी, वह भारत की बेटी थी और उसके साथ जिस प्रकार से पुनः निर्भया कांड दोहराया गया है। उसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
आनन्द ने यह भी कहा कि, यह बहुत ही शर्म की बात है। आज भी हम उस समाज का हिस्सा है जहां बलात्कारियों को आज भी सजा नहीं होती और वे आजाद समाज में घूमते है। वहीं हमारी-सबकी बेटी मनीषा जैसी, न जाने कितनी बेटियां अपनी जान गंवाती है। जिस तरह से मनीषा के हाथ पैर तोड़ कर उसकी जीभ तक काट दी गई थी, वह मानवता की सारी हदें पार करना था। ऐसे दरिंदों को तो फांसी की सजा देनी चाहिए। आनन्द ने इस पूरे प्रकरण की घोर निंदा करते हुए कहा कि, इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कड़े कनून बनें, जिससे सजा का डर उनमें बना रहे।
इस मौके पर मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने गांधी पार्क के समक्ष मोमबत्तियां जलाई। मौके पर उमा सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की निंदा की। कार्यक्रम में उपमा अग्रवाल, विपिन खन्ना, श्यामलाल नाथ, प्रशांत सिंह, मोहित कुमार, मुकेश सिंह, मोहन सिंह खालसा, हेमलता पंत, अक्षय खत्री, नवीन वल्लभ, नवीन सिंह चौहान, प्रमोद सैनी, दीपक सेलवान, ममता सलवान, अमजद, राजेश शर्मा, आकाश गिल, लाखन, रोहित, सीएम लूथरा, राहुल आदि मौजूद थे।