हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। टाड़ा जा रही एक निजी बस, जिसमें करीब आठ सवारियां सवार थीं, भंजराड़ू बस स्टैंड के पास अचानक पलट गई। बस स्टैंड से चलने के बाद मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।
चमत्कार था कि बस सड़क से नीचे गिरने से बच गई, अन्यथा गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, बस चालक ने साहस दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिसके बाद वह सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।